भारत के अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने बड़ी घोषणा की है और बताया है कि वह एशेज 2023 के कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनेंगे.
ऋषभ पंत की तेजी से रिकवरी दे रही BCCI को उम्मीदें, एशिया कप में वापसी करेंगे बुमराह-अय्यर!
37 साल के कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स की उस कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं, जिसमें माइकल एथर्टन, नासिर हुसैन, केविन पीटरसन, इयोन मोर्गन, कुमार संगकारा, मार्क टेलर, रिकी पोंटिंग और एंड्रयू स्ट्रॉस जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
कार्तिक ने कहा कि इन दिग्गजों की टीम का हिस्सा बनने पर गर्व है. कार्तिक इस समय इंग्लैंड में हैं और हाल ही में खत्म हुए डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी कमेंटेटर नजर आए थे.
यहां देखें कमेंटेटर्स की पूरी लिस्ट-
दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, रिकी पोंटिंग, केविन पीटरसन, एंड्रयू स्ट्रॉस (लॉर्ड्स टेस्ट), नासिर हुसैन, मार्क टेलर, कुमार संगकारा, मेल जोन्स, इयान वार्ड, माइकल एथर्टन, मार्क बुचर.