पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा के बेतुका बयान का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भारत स्पोर्ट्स की दुनिया में बड़ी ताकत है और कोई भी देश हमको नजरअंदाज नहीं कर सकता है.
'एएनआई' के साथ बातचीत करते हुए खेल मंत्री ने कहा, 'सही समय का इंतजार करिए. भारत वर्ल्ड स्पोर्ट्स में एक मेजर पावर है और कोई भी देश भारत को नजरअंदाज नहीं कर सकता है.'
गौरतलब है कि पीसीबी चीफ रमीज राजा ने कहा था कि अगर इंडियन टीम एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो बाबर आजम एंड कंपनी भी अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने नहीं जाएगी. रमीज का कहना था कि अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा तो कौन ही इस विश्व कप को देखेगा.
बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ किया था कि एशिया कप में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगा और इसका आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर किया जाएगा. शाह के इस बयान से रमीज राजा समेत पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स तिलमिला गए थे. एशिया कप 2023 का आयोजन ठीक वर्ल्ड कप से पहले होना है.