विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पचास ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए या नहीं अश्विन ने इसपर अपने विचार साझा किए हैं. अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए अश्विन ने कहा, 'हमें कई कमेंट्स मिले. वैसे भी वसीम जाफर ने कहा है कि हम कई खिलाड़ियों को बैक कर रहे हैं और इसी क्रम में हमें संजू सैमसन को भी आजमाना शुरू कर देना चाहिए. फैंस भी उनकी वापसी की मांग कर रहे हैं. हम संजू सैमसन का पर्याप्त बैक क्यों नहीं करते?'
IPL 2023: धोनी की टीम CSK को लगा तगड़ा झटका, Ben Stokes से जुड़ी है खबर
अश्विन ने आगे कहा, 'मैं यहां ये बताने के लिए नहीं हूं कि किस खिलाड़ी को बैक करना चाहिए या किसे नहीं। मैं चाहता हूं कि भारत वर्ल्ड कप जीते। ऐसा होने के लिए हमें सभी पॉजिटिव वाइब्स लेनी चाहिए। यह मेरा सोचने का तरीका है.'