हाल ही में, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ के न्यूजीलैंड दौरे से ब्रेक लेने पर नाराजगी जताई थी. अब सीनियर भारतीय स्पिनर आर अश्विन अपने कोच के बचाव में सामने आए हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि क्यों सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ को भी ब्रेक की जरूरत क्यों होती है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,'राहुल द्रविड़ और उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्लानिंग को लेकर काफी मेहनत की थी, क्योंकि मैंने इसे करीब से देखा है, इसलिए मैं यह कह रहा हूं. उनके पास प्रत्येक वेन्यू और प्रत्येक टीम के लिए स्पेशल प्लान था. वे न केवल मानसिक बल्कि शारीरिक रूप से भी थके हुए थे और सभी को एक ब्रेक की जरूरत थी. न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश का दौरा था. इसलिए हमारे पास इस दौरे के लिए लक्ष्मण की अगुवाई में एक अलग कोचिंग स्टाफ है.'
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. बता दें कि वेलिंगटन में पहला मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो गया है और दूसरा मैच रविवार को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा.