Mohammed Habib: भारतीय फुटबॉल के दिग्गज मोहम्मद हबीब ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. 74 वर्ष की आयु में 15 अगस्त को उन्होंने अपने हैदराबाद स्थित घर पर अंतिम सांस ली. भारत के पूर्व कप्तान ने 35 इंटरनेशनल मैचों में देश का प्रतिनिधित्व किया और कुल 11 गोल किए.
1980 के दशक में ईस्ट बंगाल को तीन डूरंड कप और कई रोवर्स कप दिलवाने में मोहम्मद हबीब का अहम योगदान रहा. वहीं उन्होंने ईडन गार्डन्स में न्यूयॉर्क कॉसमॉस के खिलाफ अपने गोल के लिए महान फुटबॉलर पेले से प्रशंसा अर्जित की थी.
Arab Club Champions Cup: Christiano Ronaldo ने Al Nassr के साथ जीता पहला खिताब
हबीब के करियर पर नजर डालें तो उनके करियर का एक मुख्य आकर्षण वो था जब उन्होंने कॉसमॉस क्लब के खिलाफ मोहन बागान के लिए खेला था, 1977 में बारिश से भीगे ईडन गार्डन में इस दोस्ताना मैच के दौरान उन्होंने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था.