Asia Cup 2023: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के खिलाफ महत्वपूर्ण सुपर 4 मुकाबले से पहले कोलंबो पहुंच गए हैं. बुमराह टीम इंडिया के दल में भी शामिल हो चुके हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ एशियाकप के शुरुआती मुकाबले के बाद बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मुंबई लौट गए थे. बुमराह 4 सितंबर को भारत बनाम नेपाल मैच के दौरान अनुपस्थित रहे थे.
पूर्व भारतीय कप्तान Dhoni ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Trump के साथ लिया गोल्फ का आनंद, देखें
बता दें कि टीम इंडिया अपने पहले सुपर 4 मुकाबले में 10 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा. इसके बाद 12 सितंबर को भारत बनाम श्रीलंका और 15 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला खेला जाएगा.