BCCI ने रविवार को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की लिस्ट जारी की जिसमें भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल नहीं था. ये तब है जब भुवनेश्वर साल 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. साल 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भुवनेश्वर ने गजब की गेंदबाजी की थी. टी20 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को छोड़ दें तो भुवी ने साल 2022 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 मैच की 31 पारी में 6.98 की शानदार इकॉनमी से 37 विकेट झटके हैं.
इस दौरान भुवनेश्वर ने 2 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट लिया है. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हारकर बाहर हुई थी. भुवनेश्वर कुमार के अलावा टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी सवालिया-निशान लगे थे. ऐसे में भुवी की अनदेखी कहां तक जायज़ है ये बड़ा सवाल है.
सूर्यकुमार यादव के भी गुरू निकले अब्दुल्ला शफीक, बना डाला दुनिया का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
33 साल के भुवनेश्वर उम्र के जिस पड़ाव पर खड़े हैं उसको देखते हुए इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने 22 नवम्बर 2022 को नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था.