तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टी20 विश्व कप के बाद भी सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की अगुवाई करना जारी रखेंगे. कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.
टी20 विश्व कप 2022 के बाद अपने पहले विदेशी दौरे में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को T20I क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए केवल चार और विकेट की दरकार है. 32 साल के इस तेज गेंदबाज ने 2022 में टीम इंडिया के लिए 36 विकेट झटके हैं. अगर भुवनेश्वर भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टी20 सीरीज में चार विकेट लेते हैं, तो ये अनुभवी तेज गेंदबाज एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
'किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं', माइकल वॉन की टिप्पणी पर Hardik ने दिया करारा जवाब
26 मैचों में 39 विकेट लेने वाले आयरलैंड के जोशुआ ब्रायन लिटिल के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है जबकि भुवनेश्वर उनसे सिर्फ 3 विकेट पीछे हैं.