Mohammed Shami Arjuna Award: भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एथलीटों को मंगलवार को एक औपचारिक समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया. इन पुरस्कारों को पाने वाले खिलाड़ियों में एक नाम मोहम्मद शमी का भी हैं, जिन्हें आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
शमी को जब इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो इस दौरान राष्ट्रपति भवन में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी. शमी इस अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले भारत के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं. आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शमी के सनसनीखेज प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शमी के नाम की सिफारिश की थी. शमी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए खेल मंत्रालय की तरफ से कुछ दिन पहले ही इस बात की घोषणा की गई थी कि मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
इस अवॉर्ड के मिलने से पहले शमी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा था, 'ये अवॉर्ड एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते. मुझे खुशी है कि मुझे इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है.'
वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी. शमी ने 7 मैचों के दौरान 5.26 की इकॉनमी के साथ कुल 24 विकेट चटकाएं थे. शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी थे. इतना ही नहीं, शमी का टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में भी बड़ा योगदान था. इस वर्ल्ड के दौरान शमी ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से विरोधी टीम के ब्ल्लेबाजों के छक्के छुड़ाकर रख दिए थे. इसके अलावा इस टूर्नामेंट के दौरान शमी ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज किए थे.
शमी समेत कुल 27 एथलीटों अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इनमे ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स) मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर),
आर वैशाली (शतरंज), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी) का नाम शामिल हैं.
'हमें अपने पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए...', मालदीव विवाद के बीच मोहम्मद शमी का बड़ा बयान