क्या साजिश का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल? पुलिस के पास पहुंचा मामला; FIR दर्ज

Updated : Jan 31, 2024 09:47
|
PTI

कर्नाटक के कप्तान और लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को नई दिल्ली के लिए उड़ान भरने को तैयार विमान में बीमार पड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. मयंक ने किसी साजिश का आरोप लगाते हुए पुलिस में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पानी समझकर एक पाउच से एक पेय पदार्थ पीया था, जो इंडिगो एयरलाइन के विमान में उनकी सीट पर रखा था. इसे पीने के बाद वे बीमार पड़ गए. माना जाता है कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

ICU में भर्ती हुए भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल, फ्लाइट में चढ़ते ही बिगड़ी तबीयत

मयंक ने अपने मैनेजर के जरिए पुलिस में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है. पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरन कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'मयंक अग्रवाल एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं. अब उनकी हालत स्थिर है. लेकिन उनके मैनेजर ने मामले की जांच के लिए एनसीसीपीएस (न्यू कैपिटल कॉम्प्लेक्स पुलिस थाने) में एक शिकायत दर्ज कराई है.' उन्होंने बताया, 'उनके मैनेजर ने कहा है कि जब वह विमान में बैठ रहे थे तो उनके सामने एक पाउच रखा था. उन्होंने उसमें से थोड़ा-सा पेय पदार्थ पीया, लेकिन अचानक उनके मुंह में जलन होने लगी और वह कुछ बोल भी नहीं पाए और उन्हें आईएलएस अस्पताल लाया गया. उनके मुंह में सूजन और छाले थे. हालांकि, उनकी हालत स्थिर है.'

राज्य स्वास्थ्य सचिव किरन गिट्टे ने कहा, 'पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है और हम मामले की जांच करेंगे. उनके मैनेजर के अनुसार वह कल बेंगलुरु जाएंगे और इस बीच अगरतला में जो भी अच्छा इलाज होगा, हम उन्हें उपलब्ध कराएंगे.' आईएलएस अस्पताल की ओर से मैनेजर मनोज कुमार देबनाथ ने बताया कि क्रिकेटर को मुंह में थोड़ी जलन हुई और उनके होंठ सूज गए. बता दें कि बत्तीस साल के मयंक ने भारत के लिए 21 टेस्ट खेले हैं. वह सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ 29 रन से जीत दर्ज करने वाली कर्नाटक की टीम की अगुवाई कर रहे थे.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के एक अधिकारी ने मामले की अधिक जानकारी दिए बिना बताया, 'वह (मयंक) किसी भी तरह के खतरे में नहीं हैं. वह फिलहाल अगरतला के एक अस्पताल में निगरानी में हैं और डॉक्टरों से अपडेट मिलने के बाद हम उसे वापस बेंगलुरु ले जाएंगे. उम्मीद है कि हमें आज रात तक उसके बारे में अपडेट मिल जाएगा.' मयंक हालांकि सूरत में रेलवे के खिलाफ टीम का अगला रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे.

इस मामले पर इंडिगो की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'अगरतला से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 5177 को विमान में एक आपातकालीन चिकित्सा स्थिति के कारण अपने मूल स्थान पर लौटना पड़ा. यात्री को उतार दिया गया और आगे की चिकित्सा सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया. विमान ने शाम चार बजकर 20 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए फिर से उड़ान भरी.' मयंक ने त्रिपुरा के खिलाफ दोनों पारियों में 51 और 17 रन बनाए थे. वह टीम के अगले मैच के लिए दिल्ली होते हुए सूरत जाने के लिए विमान में चढ़े थे.

Mayank Agarwal

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video