अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की टेस्ट टीम में वापसी का भरसक प्रयास कर रहे हैं. रहाणे ने भारत के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैच खेला था. 85 टेस्ट मैच खेल चुके 35 साल के रहाणे को उम्मीद है कि वो अपने देश के लिए 100 टेस्ट मैच खेलेंगे.
रहाणे ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी और 100 टेस्ट मैचों में खेलने का बड़ा उद्देश्य दोनों सुरक्षित करना है. मेरा ध्यान मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और प्रत्येक गेम में एक समय में एक कदम उठाने पर है. हम एक समय में एक ही गेम पर ध्यान दे रहे हैं.'
'ये वीडियो नकली है...', अपना डीपफेक वीडियो देखकर छलका Sachin Tendulkar का दर्द
रहाणे ने आगे कहा, 'इस सीज़न में हमारे लिए ये बहुत अच्छी शुरुआत रही है. चुनौती लगातार बने रहने की है क्योंकि जब आप रणजी ट्रॉफी जीतना चाहते हैं, तो यह पूरे समय लगातार बने रहने के बारे में है. यह होम-अवे प्रारूप है इसलिए परिस्थितियां बदलती रहती हैं. हमें इस समय बने रहना होगा, कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि विकेट कैसा है.'