India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बारिश के चलते काफी खेल का नुकसान हुआ था. चौथे दिन के बाद अब पांचवे दिन भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है.
पोर्ट ऑफ स्पेन में गरज के साथ बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को 45% वर्षा और 27% तूफान की भविष्यवाणी की है.
Timeanddate के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश की उम्मीद है. जहां दिन के दौरान तेज़ बारिश होने की संभावना है वहीं शाम 4 बजे तक मौसम के साफ होने की उम्मीद की जा रही है.
IND vs WI: रोहित की सेना ने रचा इतिहास, श्रीलंका का 22 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटा
बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं. वेस्टइंडीज टीम को टेस्ट मैच जीतने के लिए अभी भी 289 रनों की दरकार है. सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया को बाकी 8 विकेट लेने के लिए पर्याप्त ओवर मिलेंगे या नहीं.