भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का मानना है कि वह टीम की जरूरत के अनुसार ढलने को तैयार हैं और उनमें कोई अहंकार नहीं है. एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को उनके साथ नई गेंद कौन संभालेगा.
Asia Cup 2023: नेपाल से जीतकर भारत के खिलाफ मैच को लेकर Babar Azam ने दिया बयान, जानें क्या कुछ कहा
शमी को वनडे क्रिकेट में नई गेंद की बजाय पुरानी कूकाबूरा से भी गेंदबाजी करने में कोई गुरेज नहीं है. शमी ने एशिया कप स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'मुझे नई गेंद या पुरानी गेंद से गेंदबाजी करने में कोई हिचक नहीं है. मुझमें इस तरह का कोई अहंकार नहीं है. बुमराह, सिराज और मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि वह किसे उतारना चाहता है. अगर मुझे नई गेंद दी जाती है या जब भी बॉलिंग करने को कहा जाता है तो मैं हमेशा तैयार हूं.'
उन्होंने कहा, 'व्हाइट और रेड बॉल को लेकर काफी बात की जाती है. लेकिन अगर सटीक गेंदबाजी करते हैं तो किसी भी फॉर्मेट में कोई दिक्कत नहीं है. मेरा एक ही लक्ष्य है कि मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना है. अगर ऐसा कर सके तो नतीजे खुद ब खुद मिलेंगे.'
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप से पहले बुमराह की वापसी से टीम का मनोबल बढे़गा. शमी ने कहा, 'जस्सी (बुमराह) लंबे समय से नहीं खेल रहा था. हमें उसकी कमी खली. उसकी वापसी से हमारी गेंदबाजी काफी मजबूत हुई है. वह फिट दिख रहा है और अच्छा खेल रहा है. उम्मीद है कि एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा होगा.'