India vs Pakistan: एशिया कप 2023 ग्रुप मैच की ही तरह पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले की पूर्व संध्या पर अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान ने अपने पिछले मुकाबले में बांग्लादेश को हराने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.
इसका मतलब है कि मोहम्मद नवाज, जो भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे उनकी जगह बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ ऑलराउंडर फहीम अशरफ प्लेइंग इलेवन में शामिल थे. बाबर आजम ने शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है.
IND vs PAK: कोलंबो में कहर का दूसरा नाम हैं विराट कोहली, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
Pakistan Playing XI against India: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.