India vs England: भारत के सीनियर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज उनके करियर का निर्णायक मोड़ थी जिससे उन्हें अपनी गलतियों को सुधारने में मदद मिली.
अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिये निर्णायक मोड़ थी. इसने मुझे बताया कि मुझे कहां सुधार करना है.
इंग्लैंड के खिलाफ सात मार्च से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट के जरिये अश्विन अपने करियर के सौ टेस्ट पूरे करेंगे. उन्होंने इस बारे में कहा , 'ये बड़ा मौका है. मंजिल से ज्यादा सफर खास रहा है. मेरी तैयारी में इससे कोई बदलाव नहीं आया है. हमें टेस्ट मैच जीतना है.'
'मैं जब हवाई जहाज में बैठ रहा था तब...', मां के निधन पर बोले कमिंस
हाल ही में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था.