टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 7 मार्च से शुरू होने वाला 5वां टेस्ट मैच अश्विन के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस मैच से ठीक पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने अश्विन की जमकर तारीफ की है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान कुंबले ने कहा, 'मेरे विचार से उन्हें अपना 100वां मैच बहुत पहले ही खेल लेना चाहिए था. लेकिन किसी कारण से, ऐसा नहीं हुआ. कोई भी निश्चित नहीं है कि जब भारत उपमहाद्वीप के बाहर यात्रा करता है तो उन्हें क्यों नहीं चुना जाता. ये थोड़ा अजीब है, कुछ ऐसा जिसे लेकर मैं हमेशा उलझन में रहता हूं. मेरे साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन उसका मामला बहुत अलग है. हम हमेशा चार गेंदबाजों के साथ खेलते थे. लेकिन जब आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हों, तो अपने दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को नहीं खिलाना थोड़ा अजीब है.'
'मंजिल से ज्यादा सफर खास रहा है', Ravichandran Ashwin ने बोली दिल की बात
कुंबले ने आगे कहा, 'कुछ खिलाड़ियों के मामले में, लोग रिटायर होने के बाद उन्हें भूल जाते हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ी अलग होते हैं. शायद लोगों को अश्विन की गुणवत्ता का एहसास होगा जब वो रिटायर हो जाएंगे. लेकिन मेरी किताब में, अश्विन देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों में टॉप लेवल पर हैं.