इंग्लैंड के खिलाफ अपने रिशेड्युल्ड पांचवें टेस्ट से पहले, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया गुरुवार से लीसेस्टरशायर के खिलाफ 4 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने के लिए तैयार है.
इंग्लैंड क्लब ने अपने बयान में कहा कि चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और ऋषभ पंत सैम इवांस की अगुवाई वाली लीसेस्टरशायर टीम की तरफ से खेलेंगे.
IND vs ENG 5th test : टेस्ट से पहले Kohli ने Dravid को दिया सिरदर्द, इस बात ने बढ़ाई हेड कोच की चिंता
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड, बीसीसीआई और लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने कहा कि उन्हें लीसेस्टरशायर के साथ खेलने की अनुमति दी गई ताकि मेहमान टीम के सभी सदस्यों को अभ्यास मैच में भाग लेने का मौका मिल सके.
बोर्ड ने आगे बताया कि दोनों टीमें इस मैच को 13-13 खिलाड़ियों के साथ खेलेंगी ताकि गेंदबाजी के भार को मैनेज करने में मदद मिल सके.
भारत इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त के साथ आगे चल रहा है. बता दें कि 1 जुलाई को खेला जाने वाला अंतिम मैच पिछले साल भारतीय खिलाड़ियों के कोविड संक्रमित होने के कारण स्थगित कर दिया गया था.