टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के चलते बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने के बाद अब सभी के मन में यही सवाल है कि उनकी जगह किसे टीम में खिलाया जाएगा. माना जा रहा है कि भारत ए के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को उनके कवर के तौर पर बुलाया जा सकता है.
चोटिल कप्तान Rohit Sharma पकड़ेंगे भारत के लिए फ्लाइट, दीपक चाहर-कुलदीप सेन भी आखिरी वनडे से बाहर
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अभिमन्यु ने ए टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतक लगाए हैं. वह सिलहट में दूसरा ए टेस्ट पूरा होने के बाद चटगांव में दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे. बता दें कि ईश्वरन ने पहले ए टेस्ट में 141 रन बनाए और दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 144 रन बनाकर नाबाद थे.
समझा जाता है कि बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार या उमरान मलिक चोटिल मोहम्मद शमी की जगह ले सकते हैं. वहीं, चोटिल ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह सौरभ कुमार को भी टेस्ट में जगह मिल सकती है. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव इस सीजन में मुंबई के लिए रणजी खेलने की पुष्टि कर चुके हैं.