IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच में सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली पर टिकी होंगी जो सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी करने के बेहद करीब हैं. सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
IPL 2023: मैदान पर लौटेगा पुराना धोनी, इस खास शॉट की प्रैक्टिस कर रहे हैं कैप्टन कूल
लिटिल मास्टर तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैचों में 9 शतक जड़े हैं वहीं रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर काबिज़ हैं. कोहली ने 43 मैचों में 8 शतक जड़े हैं वहीं रोहित के नाम 40 मैच में 8 शतक हैं. ऐसे में कोहली रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़कर सचिन की बराबरी कर सकते हैं. बता दें कि रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते कंगारूओं के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला नहीं खेलेंगे.