भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं खेला जाएगा. 'क्रिकबज' की रिपोर्ट के अनुसार, धर्मशाला से तीसरे टेस्ट की मेजबानी छीन ली गई है. खबर के मुताबिक हाल ही में रेनोवेट हुए हिमाचल क्रिकेट स्टेडियम को इंटरनेशनल मैच की मेजबानी के लिए फिट नहीं पाया गया है.
नागपुर में फिर उजागर हुई ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी कमजोरी, इयान चैपल बोले-असंभव नहीं था पिच पर खेलना
हालांकि, तीसरा टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा इस पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंदौर और राजकोट एक मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट की मेजबानी करने के लिए रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.