इंदौर में मिली जीत से कंगारू टीम में जोश सा आ गया है. यही वजह है कि टीम के खिलाड़ी अब बड़े-बड़े बोल बोलने लगे हैं. तीसरा टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि उनकी टीम बड़ी जीत से भारतीय कैम्प में दवाब डालने में सफल रही है.
IND vs AUS: हार के बाद आईसीसी ने भी दी टीम इंडिया को टेंशन, इंदौर की पिच पर लगा दिया बड़ा जुर्माना
चौथे टेस्ट से पहले उनसे पूछा गया कि अहमदाबाद में उन्हें कैसी पिच मिलने वाली है. इस पर उन्होंने कहा, 'हमें इसका कोई अंदाजा नहीं है. यह हमारे कंट्रोल से बाहर है. हालांकि हम टीम इंडिया पर दवाब डालने में जरूर सफल रहे हैं. आपको भारत में टीम इंडिया को हराने के लिए परफेक्ट के करीब होना पड़ेगा. इस जीत का क्रेडिट खिलाड़ियों को जाता है.'