india vs Afghanistan: अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट का कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि उन्हें टीम की प्रगति और विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए पुरस्कृत किया गया है. जुलाई 2022 में हेडकोच का पद संभालने के बाद, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज का 18 महीने का कार्यकाल 2023 में समाप्त हो गया था.
बता दें कि ट्रॉट के मार्गदर्शन में अफगानिस्तान ने उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.इसमें टी20 एशिया कप 2022 में टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज जीत और बांग्लादेश पर उनकी पहली वनडे सीरीज जीत शामिल है.
अफगानिस्तान ने पिछले साल के वनडे वर्ल्डकप में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को शिकस्त दी थी. अफगानिस्तान को 11-17 जनवरी तक तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की यात्रा करना है.