भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच 15 साल पहले खेला गया था और यह इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो सकता है क्योंकि मेलबर्न क्रिकेट क्लब और विक्टोरिया की सरकार ऐसा चाहती है.
ICC एमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट हुए Arshdeep Singh, इन खिलाड़ियों से है टक्कर
उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच की मेजबानी को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की है. बता दें कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दोनों टीमों के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला गया था, जिसमें 90 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे. यही वजह है कि एमसीसी इस मौके को भुनाना चाहता है.