भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज की निराशाजनक शुरुआत हुई, जहां बारिश के चलते पहला मैच रद्द हो गया. इस मैच को 12 बजे शुरू होना था, लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो पाया. हालांकि दोनों देशों के खिलाड़ियों ने इस समय का बेहतरीन इस्तेमाल किया और मिलकर फुटबॉल का मजा लिया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल सहित कई खिलाड़ी फुटबॉल के जरिए टाइम पास करते दिख रहे हैं.