पहले टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड ने न केवल टेस्ट प्रारूप में अपना लोहा मनवाया है, बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से इस जीत का फायदा टीम इंडिया को भी मिला है.
रावलपिंडी टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान WTC पॉइंट्स टेबल में भारत से 1 स्थान नीचे यानी 5वें स्थान पर आ गया है.
रोहित शर्मा की टीम के पास अब एक बार फिर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जगह बनाने का अच्छा मौका है. अगर टीम इंडिया आगामी टेस्ट सीरीज़ में बांग्लादेश को 2-0 से हरा देती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की घरेलू सीरीज में 1 से ज्यादा टेस्ट नहीं हारती है, तो वे शीर्ष दो टीमों में जगह बना सकते हैं.
PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 74 रनों से हराया, कई मायनों में खास रहा ये मैच
हालांकि, बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान के पास अभी भी इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 2 मैच जीतकर वापसी करने का अवसर है.