टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को ऋषभ पंत की वापसी के संकेत दिए हैं. यहां उन्होंने कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज एशिया कप के लिए फिट नहीं है. एशिया कप टीम की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने मीडिया से कहा कि दुर्भाग्य से पंत इस समय तैयार नहीं हैं और ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यह खिलाड़ी एशिया कप के लिए फिट नहीं है. रोहित ने इससे साफ कर दिया कि पंत कम से कम एशिया कप में तो नहीं खेल पाएंगे.
Asia Cup 2023: Shreyas Iyer को लेकर Ajit Agarkar ने दिया अपडेट, KL Rahul की चोट पर क्या कहा?
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में अब 60 दिन से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि पंत भारत में ही होने वाले वनडे वर्ल्ड से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर लेंगे. भारतीय कप्तान ने आगे बताया कि नेशनल टीम में किसी भी बल्लेबाज का किसी निश्चित स्थान पर खेलना तय नहीं है.
भारतीय कप्तान ने साथ ही कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी, चाहे उसे खेलने का मौका मिले या चूक जाए, उससे उसकी भूमिका और इंटरनेशनल करियर को लेकर वह कहां ठहरता है इसको लेकर स्पष्ट संवाद किया जाता है.
एशिया कप के पहले मैच में लोकेश राहुल के नहीं खेल पाने की स्थिति में ईशान किशन के क्रम के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा, 'अजित अगरकर तस्वीर में नए हैं और उन्हें नहीं पता कि इससे पहले क्या हो रहा था. मैं जहां तक संभव हो उन्हें अपडेट रखने का प्रयास किया है.'