पहले टी-20 इंटरनेशनल में मिली जोरदार जीत के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी है. वहीं, मेहमान टीम ने भी गुवाहाटी में कदम रख दिया है. भारत और साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 में 2 अक्टूबर को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरना है.
गुवाहाटी में टीम इंडिया के पास अपनी ही धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ इतिहास बदलने का मौका होगा. दरअसल, भारतीय टीम आजतक टेंबा बावुमा एंड कंपनी को अपनी सरजमीं पर कोई टी-20 सीरीज नहीं हरा सकी है.
गुवाहाटी के मैदान की बात करें तो यहां अबतक चार टी-20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दो में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिली है जबकि अन्य दो मुकाबलों में मैदान चेज करने वाली टीम ने मारा है. साल 2020 में इस मैदान पर आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जो बारिश की भेंट चढ़ा था.