एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले ने व्यूअरशिप का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस महामुकाबले को 13 मिलियन लोगों ने देखा, जो दर्शकों की संख्या के हिसाब से इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच बना है. सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान की डिजिटल ऐप Draz पर भी लगभग 13 मिलियन फैन्स ने इस हाई-वोल्टेज मैच का मजा उठाया.
एक रिपोर्ट के अनुसार, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मैच आईपीएल 2019 का फाइनल मुकाबला रहा था, जिसको 18 मिलियन लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा था. रोहित शर्मा एंड कंपनी ने आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया. एशिया कप 2022 में दोनों टीमों की टक्कर अभी सुपर 4 में भी होने के चांस हैं. इसके साथ ही अगर भारत-पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रहती है, तो फैन्स की एकबार फिर बल्ले-बल्ले होगी.