साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 39 साल के जोगिंदर ने ट्वीट करके अपने संन्यास का ऐलान किया.
पुलिस ऑफिसर बने एमएस धोनी, फैन्स को जमकर भा रहा भारत के सबसे सफल कप्तान का नया अंदाज
हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वाले जोगिंदर ने नेशनल टीम के लिए चार वनडे और चार टी-20 मैच खेले. उन्होंने 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में उन्हें टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिला.