वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय फील्डर्स की शानदार फील्डिंग देखने को मिली, जहां रवींद्र जडेजा के बाद विराट कोहली ने जोरदार कैच पकड़ा. कोहली ने दूसरी स्लिप में एक हाथ से कैच लेकर अपनी फील्डिंग का कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.
BCCI सचिव जय शाह ने किया कंफर्म, बदली जाएगी IND-PAK के बीच होने वाले मैच की तारीख
इस दौरान जडेजा 18वां ओवर कर रहे थे. जडेजा के ओवर की चौथी गेंद पर शेफर्ड कोहली को कैच थमा बैठे. यह कैच काफी मुश्किल था, लेकिन कोहली ने एक हाथ से लपक लिया. कोहली के इस कैच की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने फिरकी का जादू चलाते हुए मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे भारत ने गुरुवार को यहां पहले वनडे में वेस्टइंडीज को सिर्फ 114 रनों पर ढेर कर दिया.
बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप ने सिर्फ छह रन देकर चार जबकि स्पिनर जडेजा ने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 23 ओवर में सिमट गई. शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पांड्या और मुकेश कुमार ने भी एक-एक विकेट चटकाया.