IND vs WI: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा है. कोहली ने 206 गेंदों में 121 रन बनाकर अपने इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक जड़ा. कोहली के लिए परिस्थिति उतनी आसान नहीं थी जिसका जिक्र उन्होंने मैच के बाद किया है.
कोहली ने दूसरे दिन के खेल के समाप्त होने के बाद कहा, 'मैंने वास्तव में इस पारी का आनंद लिया. मैं लय में था और इसे बनाए रहना चाहता था. चुनौतीपूर्ण समय में मैंने अपनी पारी की शुरुआत की थी. ऐसे मौकों पर जब मुझे चुनौतियों का सामना करना होता है तो मैं उत्साहित महसूस करता हूं.'
कोहली ने आगे कहा, 'मुझे धैर्य बनाए रखने की जरूरत थी, क्योंकि आउटफील्ड धीमी थी. ये बेहद संतोषजनक है, क्योंकि मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी.'
IND vs WI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, महान सर डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे
वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.