IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. बावजूद इसके कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया है. कोहली को भारतीय पारी के दौरान युजवेंद्र चहल के साथ वॉटर बॉय बनकर मैदान पर पानी लाते हुए देखा गया था.
कोहली को 37वें ओवर की समाप्ति के बाद ऐसा करते हुए देखा जा सकता था जब शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव क्रीज पर थे. वहीं अगर मैच की बात करें तो दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी है.
IND vs WI, 2nd ODI: Hope और Carty की जोड़ी बनी जीत की सूत्रधार, भारत की हार के साथ सीरीज 1-1 से बराबर
इस हार के साथ ही 3 मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. दोनो देशों के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त दिन मंगलवार को खेला जाना है.