IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. केकेआर के विस्फोटक युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया जिसने तमाम क्रिकेटिंग फैंस के अलावा क्रिकेट जानकारों को भी अचरज में डाल दिया है.
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 की औसत और 149.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए बावजूद इसके उनको टीम में शामिल ना करना हैरानी भरा फैसला मालूम पड़ता है.
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी में गौर करने वाली बात ये थी कि उन्होंने ज्यादातर मैचों में टीम के लिए मैच फिनिश किया था जो उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है. रिंकू सिंह के टीम में ना चुने जाने से फैंस दुखी हैं वहीं कुछ यूजर्स ने ये तक कह दिया है कि शायद रिंकू के साथ भी वो हो जो सरफराज खान के साथ हुआ है.
WI vs IND: रोहित-विराट समेत तमाम भारतीय खिलाड़ियों का बना दिन, महान गैरी सोबर्स से की मुलाकात
बता दें कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बावजूद सरफराज खान को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल रही है.
India's T20I squad: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.