सूर्यकुमार यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरना पड़ा. टी-शर्ट के साइज को लेकर हो रही दिक्कत और नई जर्सी मिलने में देरी के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा.
सूर्या ने मैच के पहले शाम को टीम मैनेजमेंट को इस बारे में बताया था, लेकिन बहुत कोशिश के बाद भी सैमसन की साइज का टी शर्ट उन्हें नहीं मिला.
इसके बाद मुंबई के बल्लेबाज ने जर्सी के लिए संजू सैमसन से संपर्क किया, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को जर्सी के पीछे छपे नाम पर टेप लगाने की अनुमति नहीं है.
रोचक बात यह है कि सूर्या को दूसरे वनडे के लिए भी सैमसन की जर्सी से काम चलाना होगा क्योंकि उन्होंने जिस नई जर्सी के लिए रिक्वेस्ट डाली है वह केवल टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ भेजी गई है, जो शनिवार को दूसरे मैच के बाद ही कैरेबियन पहुंचेंगे.
IND vs WI: संजू सैमसन की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे सूर्यकुमार यादव, फैन्स बोले- क्या मजाक है