भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया. उन्होंने पहले टेस्ट में जैसे ही तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट किया, वैसे ही वह टेस्ट फॉर्मेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए.
IND vs WI: मोहम्मद सिराज ने एक हाथ से कैच पकड़कर किया सभी को हैरान, ब्लैकवुड की पारी का किया अंत
अश्विन ने साल 2011 में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शिवनारायण चंद्रपॉल को आउट किया था और 12 साल बाद उन्होंने उनके बेटे को शिकार बनाया. इसी के साथ अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बोल्ड मारने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं.