टीम इंडिया डोमीनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के नए चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेगा. बीसीसीआई ने बताया है कि सीरीज का दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई तक त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा. रविवार को भारत लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार गया था.
WTC Final: टीम इंडिया और शुभमन गिल पर गिरी गाज, लगा भारी-भरकम जुर्माना
रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत 27 जुलाई से एक अगस्त तक वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज के साथ इस साल अक्टूबर-नवंबर में घर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की अपनी तैयारी जारी रखेगा.
इसके बाद भारत त्रिनिदाद में ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में तीन अगस्त से शुरू होने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा. सीरीज के आखिरी दो टी-20 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे.
पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
टेस्ट सीरीज
12-16 जुलाई, डोमिनिका में पहला टेस्ट
20-24 जुलाई, दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में
वनडे सीरीज
27 जुलाई, पहला वनडे बारबडोस में
29 जुलाई, दूसरा वनडे बारबडोस में
एक अगस्त, तीसरा वनडे त्रिनिदाद में
टी-20 सीरीज
तीन अगस्त, पहला टी-20 त्रिनिदाद में
छह अगस्त, दूसरा टी-20 ग्याना में
आठ अगस्त, तीसरा टी-20 ग्याना में
12 अगस्त, चौथा टी20 लॉडरहिल (अमेरिका)
13 अगस्त, पांचवां टी20 लॉडरहिल (अमेरिका) में.