विराट कोहली के वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा से एक बार फिर विदेशी जमीं पर पूर्व कप्तान के लंबे समय से चल रहे सूखे के बारे में पूछा गया और हिटमैन ने भारत के पूर्व कप्तान के बारे में विस्तार से बात की.
जब उनसे पूछा गया कि क्या विराट के विदेशी टेस्ट मैचों में 5 साल के शतक के सूखे से रोहित चिंतित थे, तो उन्होंने कहा, 'मैं इस सवाल का जवाब कई बार दे चुका हूं. बाहर का शोर, किसने कितना रन बनाया या कितने विकेट लिए या नहीं लिए... बाहर बैठे लोग जब बात करते हैं तो उन्हें पता नहीं चलता कि अंदर क्या हो रहा है.'
'अंदर की बातें अंदर ही रहती हैं और हम चाहते हैं कि वो अंदर ही रहें. हम उन सब चीजों पर गौर नहीं करते. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम मैच या सीरीज कैसे जीतें. हमारा फोकस उस पर है न कि कौन क्या बात कर रहा है. यह बात मैं कई बार कह चुका हूं और आगे भी यही कहूंगा.'
'टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बारे में ज्यादा बात करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. हमारा फोकस युवाओं को तैयार करना और उन्हें अवसर देना है.
IND vs WI : स्टार तेज गेंदबाज Mohammad Siraj भारत लौटे, ODI सीरीज में नहीं खेलेंगे