वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म कर दिया है कि टीम पिछले मैच की तुलना में विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करेगी. हालांकि रोहित ने इस बात को स्वीकार किया कि अनिश्चित मौसम की स्थिति के कारण क्वींस पार्क ओवल पिच की स्थिति को भांपना मुश्किल है.
MS Dhoni का बाइक कलेक्शन देखकर Venkatesh Prasad को नहीं हुआ यकीन, बोले- यह एक पूरा शोरूम है
उन्होंने कहा, 'यहां हमारे पास स्पष्टता नहीं है क्योंकि बारिश की बात हो रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि टीम में कोई बड़ा बदलाव होगा. लेकिन जो भी सिचुएशन होगी, उसके आधार पर हम यह फैसला लेंगे.'
वैसे तो रोहित ने स्पष्ट रूप से किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं लिया, लेकिन दूसरे मैच से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाहर हो सकते हैं, जिन्होंने डोमिनिका में सिर्फ 9 ओवर फेंके थे. सिचुएशन के लिहाज से उनकी जगह टीम इंडिया अक्षर पटेल या मुकेश कुमार में से किसी एक को चुन सकती है.