दो महीने तक चला IPL 2022 अब खत्म हो चुका है और क्रिकेट फैंस अब साउथ अफ्रीका सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के लिए टीम का चयन हो चुका है और टीम प्रैक्टिस के लिए 5 जून को पहले मैच के वेन्यू दिल्ली में जुटेगी. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर टीम इंडिया इस सीरीज का पहला मैच जीत कर एक नया रिकॉर्ड बना सकती हैं.
दरअसल भारत ने अभी तक लगातार 12 T20 मैच जीते हैं जो फिलहाल अफगानिस्तान और रोमानिया की लगातार जीत की संख्या के बराबर है. अगर टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला T20 मैच जीत जाती है तो वह लगातार 13 T20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनकर एक नया कीर्तिमान बना लेगी.
टीम इंडिया ने इससे पहले T20 विश्वकप के आखिरी तीन मुकाबले जीतकर न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था.
इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को आराम दिया गया है और टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में सौंपी गई है.