दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लेने वाले रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी करेंगे. इससे पहले पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार की भरपाई करने का एक अच्छा मौका होगा.
सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “रोहित शर्मा और विराट कोहली वास्तव में पिछले 6-8 महीनों से अपनी शक्तियों के चरम पर थे. जैसा कि जैक्स कैलिस ने कहा था रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे. रोहित शर्मा की बड़ी भूमिका नंबर 3,4,5 को सेट अप करने की होगी चाहे कुछ भी हुआ हो, यह रोहित शर्मा के लिए वर्ल्ड कप फाइनल की हार की भरपाई करने का अवसर है."
बता दें कि रोहित और कोहली दोनों ही खिलाड़ियों ने BCCI से व्हाइट बॉल सीरीज से ब्रेक लेने का अनुरोध किया था. ऐसे में दोनों खिलाड़ी फिलहाल परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन दो टेस्ट मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज से दोनों खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे.
ऐसे में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहेगी . इसकी वजह यह है कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा.