टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में 106 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. उन्होंने मैच के बाद अपनी चोट पर अपडेट दिया है.
IND vs SA: फील्डिंग करते समय Suryakumar को लगी भयंकर चोट, पैरों पर खड़ा होना हुआ मुश्किल
उन्होंने कहा, 'मैं अच्छा हूं. मैं चलने में सक्षम हूं इसलिए यह उतनी गंभीर नहीं लग रही है. शतक बनाना अद्भुत था और खासकर जब यह जीत के मकसद से आया हो. एक बॉक्स जिस पर हम टिक करना चाहते थे वह था निडर होकर खेलना. वास्तव में खुशी है कि लड़कों ने बहुत अच्छा चरित्र दिखाया. कुलदीप कभी भी तीन विकेट या चार विकेट से खुश नहीं होते.'
बता दें कि टखने में चोट लगने के बाद सूर्यकुमार काफी समय तक मैदान के बाहर ही रहे थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका की पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के शॉट को रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पकड़ते समय उनके टखने में चोट लग गई थी.