टीम इंडिया और उसके फैन्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है, जहां टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान घायल हो गए. दरअसल फील्डिंग करते समय सूर्यकुमार का पैर मुड़ गया और बाद में उन्होंने दर्द से कराहते हुए मैदान छोड़ा.
SA के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Mohammed Shami का खेलना संदिग्ध, इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी
सूर्या यहां मोहम्मद सिराज की गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स के शॉट को रोकने का प्रयास कर रहे थे. इसके बाद फिजियो ने उन्हें फर्स्टएड दी, लेकिन इसके बाद भी उन्हें आराम नहीं मिला. इसके बाद उन्हें गोद में उठाकर डगआउट तक पहुंचाया गया.
मैच में उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने यहां शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार ने सभी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, जो उनका चौथा टी-20 शतक है.