साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में भी भारत को निराशा ही हाथ लगी और मेहमान टीम ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका को 149 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे साउथ अफ्रीका ने 10 गेंदें हाथ में रहते ही हासिल कर लिया था.
मैच के बाद बात करते हुए युवा कप्तान ऋषभ पंत ने स्पिनरों को इसका जिम्मेदार ठहराया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करते हुए लगातार अपने पहले दो मैच हारकर 24 साल के इस खिलाड़ी ने कहा,"पहले बल्लेबाजी करते हुए हमने स्कोर में 10-15 रन कम बनाये. फिर भुवी और अन्य तेज गेंदबाजों ने हालांकि शुरू में काफी अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन पारी के दूसरे हाफ में चीजें हमारे अनुरूप नहीं रहीं. 10-11 ओवर के बाद हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जहां से मैच का रूख बदल गया."पंत ने आगे कहा कि युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल की स्पिन जोड़ी को आने वाले मैचों में प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
बता दें कि भारत के तीन मुख्य गेंदबाज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल ने मिलकर 10 ओवरों में सिर्फ 47 रन दिए और 5 विकेट निकाले. वहीं युजवेंद्र चहल और पटेल ने 5 ओवरों में 68 रन दे दिए और मैच हाथ से निकल गया.