टीम इंडिया इंदौर में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराने में सफल नहीं हो सकी. भारतीय टीम को 228 रनों का टारगेट मिला, जिसके जवाब में टीम 178 रन ही बना सकी और यह मैच 49 रनों से हार गई. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से हार के कारणों के बारे में पूछा गया, जहां उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
रोहित से प्रेजेंटेटर ने पूछा कि टीम की क्या मुश्किलें हैं. इस पर रोहित ने कहा कि सूर्यकुमार . की फॉर्म हमारे लिए चिंता की बात है. उनके इस बयान से फैन्स भी सोच में पड़ गए कि आखिर रोहित ने ऐसा बयान क्यों दिया. हालांकि बाद में रोहित अपने इस बयान पर हंसने लगे. इसके बाद ही फैन्स को समझ आया कि रोहित यहां मजाक कर रहे थे.
बता दें कि टीम इंडिया में जगह बनाने के बाद सूर्यकुमार कुमार का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और उनकी यह फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहा. उन्होंने इस सीरीज में लगभग 60 की औसत से 119 रन बनाए. उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया. वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बड़ी उम्मीदों में से एक हैं.