साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह ने एक बार फिर धमाकेदार पारी खेली है. तिलक वर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे रिंकू ने मैदान के चारों तरफ रन बटोरे और करियर की पहली इंटरनेशनल टी-20 फिफ्टी जड़ दी.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फिलिस्तीन को सपोर्ट करेंगे Usman Khwaja, जूतों पर लिख दिए स्लोगन
खास बात यह है कि रिंकू के लिए टीम इंडिया के साथ यह पहला विदेशी दौरा है. इस दौरे पर रिंकू सिंह को बैटिंग में भी प्रमोट किया गया और उन्होंने इसको सही भी साबित कर दिया.
रिंकू ने इस मैच में 39 गेंदों का सामना किया और नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 48 गेंद में 70 रन की साझेदारी की.