कंगारुओं को टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती है. यह टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी-20 सीरीज है. बुधवार से शुरू हो रही इस सीरीज में भारत डैथ ओवरों में अपनी बॉलिंग बेहतर करने की कोशिश करेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि डैथ बॉलिंग में सुधार की जरूरत है.
भारतीय टीम को इस सीरीज में अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है. भारत इस सीरीज में स्टैंडबाय दीपक चाहर को खिला सकता है. इसके अलावा अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, जो जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे.
इसके अलावा स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है. बल्लेबाजी में केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चल सके और वह इसकी भरपाई इस सीरीज में करना चाहेंगे. विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं और राहुल को भी स्पीड से रन बनाने होंगे. दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ आठ गेंद खेलने को मिली और रोहित पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय देने की जरूरत है.
पहले मैच के लिए संभावित भारतीय टीम:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, टेंबा बावुमा (कप्तान), रीले रॉसो, ट्रिस्टन स्टब्स, एडम मार्करम, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, एनरिच नॉर्टजे.
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी-20 मैच, तिरुवनंतपुरम (28 सितंबर)
दूसरा टी-20 मैच, गुवाहाटी (2 अक्टूबर)
तीसरा टी-20 मैच, इंदौर (4 अक्टूबर)