सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 94 रन बनाकर अपने चार विकेट गंवा दिए हैं और उनको जीत के लिए अभी 211 रनों की दरकार है.
IND vs SA: साल 2021 में भी नहीं खत्म हुआ इंतजार, आखिर कब निकलेगा कोहली के बल्ले से 71वां शतक
इससे पहले साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए और दूसरी पारी में पूरी टीम महज 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. वहीं, मेजबान टीम की ओर से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने चार-चार विकेट झटके.
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम एडम मार्करम को शमी ने महज 1 रन के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद पीटरसन की पारी का अंत सिराज ने किया तो रेसी वेन डर डुसेन को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. नाइट वॉचमैन के तौर पर उतरे केशव महाराज को बुमराह ने शानदार यॉर्कर पर क्लीन बोल्ड करके दिन के खेल का अंत किया.