टीम इंडिया ने मेलबर्न में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ यादगार और रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में पूर्व कप्तान विराट कोहली का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 82 रनों की जोरदार पारी खेली. उनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया. हार्दिक के इस प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और वकार यूनिस ने उनकी जमकर तारीफ की है.
मेलबर्न में हुई Kohli के बल्ले से रिकॉर्ड्स की बौछार, T20I में पूर्व कप्तान ने छीनी Rohit की बादशाहत
दोनों महान खिलाड़ियों में उनमें भारत का अगला कप्तान दिखता है. अकरम ने कहा, 'हार्दिक ने आईपीएल में पहली दफा कप्तानी की थी और उसने जिस तरह अपनी टीम की कप्तानी की और टीम को खिताब दिलाया. उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कैसे प्रैशर को हैंडल करते हैं.' इसके अलावा वकार यूनिस ने कहा, 'मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी अगर वह भारत के अगले कप्तान बनते हैं.'
बता दें कि हार्दिक ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए तीन विकेट झटके. इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने टीम को उस समय नाजुक स्थिति से निकाला, जब टीम 31 रनों पर ही चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए विराट के साथ 113 रन जोड़े और टीम को जीत की राह दिखाई.