Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर 4 का मुकाबला 10 सिंतबर को खेला जाना है. इस अहम मुकाबले में हमेशा की ही तरह एकबार फिर से सभी की निगाहें टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी. कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में अगर विराट के आंकड़ों पर नजर डालें तो वो काफी ज्यादा गजब के हैं.
India vs Pakistan: केएल राहुल या ईशान किशन? टीम इंडिया के लिए नंबर 5 की पोजिशन बनी अबूझ पहेली
कोहली ने कोलंबो में अब तक आठ वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 103.80 की शानदार औसत से 519 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक भी निकले हैं जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 131 का रहा है. कोलंबो में कोहली के आखिरी तीन वनडे स्कोर 110*, 131, 128* जो कि सभी श्रीलंका के खिलाफ आए हैं.