भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला गया तीसरा टी-20 मैच पूरी तरह सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाम रहा. गिल ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.
गिल की 126 रनों की पारी भारत की तरफ से टी-20 फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी है. इस पारी के साथ ही वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
इसके अलावा वह टी-20 फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके अन्य रिकॉर्ड की बात की जाए तो गिल सबसे कम उम्र में टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने जड़ा करियर का पहला टी-20 इंटरनेशनल शतक, विराट कोहली छूट गए पीछे